स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महिलाओं को पीरियड्स के दौरान कार्यस्थल पर छुट्टी मिलने को लेकर 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। महिलाओं के संकटपूर्ण दिनों को लेकर शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की है। याचिका को जल्द से जल्द सूचीबद्ध करने के लिए कहने पर, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने इसे 24 फरवरी के लिए सूचीबद्ध किया। बता दें, स्पेन की संसद ने 16 फरवरी को महिलाओं को पीरियड्स के दौरान छुट्टी देने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही स्पेन ऐसा करने वाला यूरोप का पहला देश बन गया है। इसके तहत अगर महिलाएं पीरियड्स के समय अस्वस्थ महसूस करती हैं या दर्द में हैं तो वह तीन से 5 दिन की छुट्टी ले सकती हैं।