स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार में खुलेआम गुंडागर्दी का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पटना में दवा व्यवसाई को युवक से उधारी मांगना भारी पड़ गया। दवा दुकानदार ने युवक से उधारी के 1450 रुपये लौटाने की बात कही थी। आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए दुकानदार पर राफइल तान दी और उसके साथ मारपीट भी की। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे CCTV में कैद हुई है। पीड़ित दुकानदार ने थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।