घर-घर पहुँचे मेयर

author-image
Harmeet
New Update
घर-घर पहुँचे मेयर

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : राज्य सरकार इस साल होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर घर घर पहुचाने के लिये तृणमूल सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एंव तृणमूल पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कर्मी बैठक दिदिर सुरक्षा कवच कार्यक्रम की घोषणा की। दिदिर सुरक्षा कवच कार्यक्रम के तहत बाराबनी विधानसभा विधायक सह आसनसोल नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय बिधानसभा के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि कार्यक्रम कर रहे हैं, एंव घर-घर जाकर राज्य सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनजन तक पहुचा रहे है। शनिवार सालानपुर प्रखंड के फुलबेरिया बालकुंडा ग्राम पंचायत क्षेत्र में श्री उपाध्याय पहुँचे जहाँ सुबह से लेकर शाम तक गांवों का दौरा किये एंव जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने के कार्यक्रम शुरू करने से पहले सबके भले के लिए उन्होंने ने पाताल दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की। बाद में अलकुशा प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। वहां से गांव में जाकर लोगों की समस्याओं के बारे में सुना। वहां उन्होंने छात्रों से बात की, गांव में जाकर उन्होंने गांव के लोगों की समस्याएं सुनीं एंव जल्द सभी समस्याओं को हल करने का वादा किया। कार्यक्रम के दौरान श्री उपाध्याय तृणमूल के सुकुमार कर्मकार के घर दोपहर का भोजन किया। बिश्राम के बाद दोपहर फूलबेरिया गांव में कार्यकर्ता को सम्बोधित, पंचायत कार्यालय का दौरा करने गए। फिर उन्होंने पाताल गांव में लक्ष्मी मंदिर में शाम की पूजा की। वहां से बालकुंडा गांव में सामुदायिक भवन पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक की। कार्यक्रम के शेष में उन्होंने बामपदो गोराई के घर रात्रि भोजन करेंगे एंव बिश्राम करेंगे।