टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के 37 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के साहेब कुठी काली मंदिर से सटे क्षेत्र में पुराने बालु बंकर से सटे बीस फीट बाई दस फीट के क्षेत्र में जमीन पर भूस्खलन हो गया। इससे क्षेत्र से गुजरते समय भीड़भाड़ वाली जगह पर सड़क के अचानक गिरने से क्षेत्र के निवासी सहम गए। बारिश के बाद स्थानीय लोगों की नजर घटना पर पड़ी और जब उन्होंने ईसीएल अधिकारियों को सूचित किया, तो ईसीएल अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस संदर्भ रानीगंज ब्लॉक के अध्यक्ष रूपेश यादव ने उस इलाके का जायज़ा लिया। इस अवसर में रूपेश यादव ने कहा कि बतौर टीएमसी रानीगंज टाउन अध्यक्ष धसान स्थल पर जाना उनकी जिम्मेदारी थी। उनका कहना था कि धसान के लिए ईसीएल जिम्मेदार है। कंपनी को पहले से ही सावधान होना चाहिए था। वहीं उन्होंने कहा कि जिन इलाकों मे धसान हुआ है उनको जल्दी से जल्दी भरने का इंतजाम किया जाए।