डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर द्वारा तीर्थ यात्रा के लिए जारी किया सर्कुलर

author-image
New Update
डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर द्वारा तीर्थ यात्रा के लिए जारी किया सर्कुलर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस साल चार धाम यात्रा मई माह से शुरू हो रही है। इस यात्रा में बड़ी संख्या में यात्री हेलीकॉप्टर सेवा का भी लाभ लेते हैं। कई बार दुर्भाग्यवश यात्रा के दौरान हादसे भी हो जाते हैं। ऐसे में यात्रा से पहले सतर्कता बरतते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को 2023 के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा तीर्थ यात्रा कराने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों और संबंधित श्राइन बोर्डों या जिला प्रशासन के लिए कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं।