New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हमेशा फैंस के बीच पावर कपल गोल्स सेट करते हैं। दोनों हमेशा अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते हैं और एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार और प्रशंसा करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में निक ने अपनी पत्नी के काम के लिए उनकी सराहना की है और बताया कि उन्हें प्रियंका पर गर्व है।
दरअसल, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' से अपना फर्स्ट लुक जारी किया। तस्वीरों में प्रियंका का एक्शन पैक्ड अवतार देखने को मिला।
वहीं, निक जोनस ने प्रियंका के लुक की दो तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर की है। पहली तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे आप पर गर्व है प्रियंका चोपड़ा।'
वहीं, दूसरी फोटो के साथ फैंस के लिए उन्होंने लिखा, 'आप सभी तैयार हो जाइए। ये शो धमाकेदार होने वाला है।'
बात करें प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'सिटाडेल' की तो इस सीरीज में वह 'नाडिया सिन' के किरदार में नजर आएंगी। उनके अलावा इसमें सामंथा रुथ प्रभु और राजकुमार राव जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे।
breaking news
important news
news
Nick Jonas
Priyanka Chopra
INDIA
daily news
Daily News Update
today latest news
today hindi news
latestnews
News Updates
Samachar
enetertainment
Entertainmentnews
hindi samachar
HindiNews
anmnews
proud