दुर्गा माँ की भक्ति में भक्तिमय हुआ बरवा गांव

author-image
Harmeet
New Update
दुर्गा माँ की भक्ति में भक्तिमय हुआ बरवा गांव

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: हिंदुओं का महापर्व महा रामनवमी नजदीक आ रहा है। इस पावन पर्व से पहले धनबाद ज़िले के गोविंदपुर और निरसा के बीच बरवा गांव में माँ दुर्गा की मंदिर प्रतिष्ठा की गई। इस दुर्गा मंदिर की प्रतिष्ठा के लिए 130 युवती को लेकर बुधवार सुबह 7:00 बजे से सुबह 9.30 तक कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में लगभग 5000 से अधिक भक्तों का समागम देखा गया। उसी गांव के एक युवक गौतम मंडल के अनुसार कलश यात्रा बरवा गांव से आरम्भ हुआ और खुदिया नदी स्थित छठ घाट से 130 कलश में पानी भरकर पूरा इलाका पदयात्रा करके फिर से बरवा गांव के माँ दुर्गा की मंदिर पर समाप्त हुआ। दुर्गा मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। दुर्गा माता की मंदिर प्रतिष्ठा के दौरान वहां विधायक श्री इन्द्रजीत महतो मौजूद थे।