स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: Realme C55 पिछले कुछ दिनों से खबरों में बना हुआ है। इसका बड़ा कारण Realme C55 के साथ मिलने वाला मिनी आईलैंड कैप्सूल है। कहा जा रहा है कि Realme C55 का मिनी आईलैंड कैप्सूल एपल के आईफोन 14 सीरीज के डायनेमिक आईलैंड जैसा है। Realme C55 के साथ 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 680 निट्स होगी। फोन को 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज में पेश किया जाएगा। Realme C55 वर्चुअल रैम भी मिलेगा।Realme C55 में 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 33W की चार्जिंग होगी। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा और 3.5mm का हेडफोन जैक भी होगा। Realme C55 की लॉन्चिंग भारतीय बाजार में 7 मार्च को होने जा रही है, हालांकि रियलमी ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।