हवाई जहाज की तरह उड़ेगा इंसान

author-image
New Update
हवाई जहाज की तरह उड़ेगा इंसान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी तंत्र को मजबूत बनाने और दुश्मन की हर चाल का जवाब देने के लिए भारतीय सेना खुद को लगातार हाईटेक कर रही है। इस बीच खबर ये है कि सेना 48 जेटपैक सूट की खरीद करने जा रही है। जेटपैक सूट का बीते दिनों धौलपुर से आगरा के बीच ट्रायल भी किया गया था। डिफेंस कोर नाम के ट्विटर एकाउंट से जानकारी दी गई है कि ब्रिटिश कारोबारी और ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने आगरा में अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सूट का डेमो दिया है। इस डेमो सूट के जरिए वो एक सुपरहीरो की तरह हवा में उड़ने लगे। इस जेट पैक फ्लाइंग सूट को पहनकर वे 51 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से उड़े। डेमो में वे सड़क, बिल्डिंग्स और नदी को भी क्रॉस करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि इसे पहनकर 12 हजार फीट की ऊंचाई तक जाया जा सकता है। रिचर्ड ब्राउनिंग ने एक दिन पहले ही धौलपुर के सेना स्कूल में अपने इस जेट पैक सूट का डेमो दिया।