उमरान ने तोड़ा था इस दिग्गज का रिकॉर्ड

author-image
Harmeet
New Update
उमरान ने तोड़ा था इस दिग्गज का रिकॉर्ड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में तेज स्पीड से गेंद फेंकने वाले कम ही गेंदबाज रहे हैं लेकिन पिछले साल टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले जम्मू के पेसर उमरान मलिक ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से सभी को प्रभावित किया है। उमरान लगातार तेज रफ्तार गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उनके करियर की अभी शुरुआत ही हुई है लेकिन उन्होंने काम बहुत बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं जिससे उनका नाम सुर्खियों में आ जाता है। जम्मू के इस तेज गेंदबाज ने अपना नाम तेज रफ्तार गेंदों से ही बनाया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपने करियर की सबसे तेज गेंद फेंकी। इस गेंद की रफ्तार 155 किलोमीटर प्रति घंटे रही। भारत की तरफ से यह अभी तेज की सबसे तेज गेंद है। इसी गेंद के साथ उन्होंने जवागल श्रीनाथ के सबसे तेज गेंद डालने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।