New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: गुरुवार को तपसी पंचायत के अर्जुन पाड़ा के स्थानीय निवासियों ने कई मुद्दों को लेकर पंचायत कार्यालय के बाहर एवं नवनिर्मित पानी टंकी के समक्ष अपना प्रदर्शन किया और गंभीर आरोप लगाए । इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में अर्जुन पाड़ा के स्थानीय निवासी शामिल हुए। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए जयंत बावरी नामक एक स्थानीय युवक ने बताया की कम्युनिटी हॉल के सामने जो पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है ,उसके लिए जिस निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है वह काफी घटिया गुणवत्ता की है।
उनकी मांग है कि उस टंकी का निर्माण फिर से किया जाए। इसीलिए आज उन्होंने निर्माण कार्य को रुकवा दिया। इसके साथ ही उनका कहना था की एक सड़क का निर्माण दो-तीन महीने पहले ही किया गया है ,लेकिन अभी से उस सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि लगता ही नहीं क्यों सड़क का निर्माण किया गया है। वही अर्जुन तालाब रखरखाव और मरम्मत की भी लंबे समय से मांग की जा रही थी लेकिन अभी तक अर्जुन तालाब की मरम्मत नहीं की गई है। साफ-सफाई भी नहीं की जाती वही नालों में आंखों का छिड़काव नहीं होता जिससे यहां रहने वाले लोगों को गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है उनका कहना था कि वह लोग बावरी पाड़ा में रहते हैं। इसी वजह से उनके साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वही चिरंजीत बावरी नामक एक और युवक ने कहा जब वह पंचायत कार्यालय में अपनी इन परेशानियों की शिकायत लेकर आए तो देखा कि 11:00 बज जाने के बावजूद भी न तो पंचायत प्रधान ना कोई दूसरा कर्मचारी कार्यालय में मौजूद था उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर उनको अपनी शिकायत दर्ज कराने भी हो तो वह किस्से कराएंगे हालांकि इस बारे में जब हमने पंचायत प्रधान सुशांत गोप से बात की उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पानी टंकी का काम ठीक से नहीं हो रहा है निम्न गुणवत्ता वाले निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करके पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय लोगों को ऐसा कुछ लगा है तो उनकी शिकायत करना वाजिब है हालांकि पंचायत प्रधान ने कहा कि यह काम ठीक से हो रहा है या नहीं यह देखने का काम अभियंता का है ऐसी शिकायत है कि अभियंता ठेकेदार के साथ मिलकर लोगों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं जो कि उचित नहीं है उन्होंने कहा कि अभियंता को जनहित को सर्वोपरि रखते हुए काम करना होगा । शानदार में जब हमने माकपा नेता अजीत कोड़ा से बात की तो उन्होंने कहा कि उनको भी स्थानीय लोगों द्वारा पानी टंकी सड़क नालों की रखरखाव तथा तालाब की साफ सफाई ना होने के कारण विक्षोभ करने की जानकारी मिली है वहां सड़क का निर्माण किया गया था। उसमें भी गुणवत्ता वाले सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया था। जिसे प्रधान ने खुद स्वीकार भी किया है कहां पर है, जिसका इस्तेमाल करते हैं उसकी सफाई भी नहीं की जाती है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है उन्होंने कहा कि प्रशासन से जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण किया जाए।
local news
today latest news
today hindi news
news
anmnews
Water Tank
ROAD
daily news
Daily News Update
important news
hindi samachar
HindiNews
material
latestnews
News Updates