गुरुद्वारे की खासियत: लकड़ी से बना ऐसा गुरुद्वारा आपने पहले शायद ही देखा हो?

author-image
New Update
गुरुद्वारे की खासियत: लकड़ी से बना ऐसा गुरुद्वारा आपने पहले शायद ही देखा हो?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में पहला पूरी तरह लकड़ी से बना गुरुद्वारा लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच भी रहे हैं। गोल्ड टेम्पल की तरह ही इस गुरुद्वारे को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह और आस्था है। यह गुरुद्वारा पंजाब में है। ये फाजिल्का में बनाया गया है। बता दें, गुरुद्वारे में एक महीने पहले फरवरी में ही गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश हुआ है।



- फिनलैंड से इस गुरुद्वारे की लकड़ियां मंगवाई गई हैं 

- 50 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है गुरुद्वारा

- 80x160 फुट जगह में तैयार हुआ है ये गुरुद्वारा

- 50 वर्षों तक इस गुरुद्वारा की लकड़ियों को कोई नुकसान नहीं होगा

- गुरुद्वारा बनाने में चीड़ की लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है

- 4 महीने का वक्त इस गुरुद्वारा को तैयार करने में लगा