ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही

author-image
Harmeet
New Update
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज यातायात पुलिस रायगढ़ और जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से जिले में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के तथा शहरवासियों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाने पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में नगर निगम कमिश्नर संबित मिश्रा तथा एडिशनल एसपी रायगढ़ संजय महादेवा के हाथों व्हाट्सएप नंबर 9479269652 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ट्रैफिक डीएसपी श्री सुशांत बनर्जी कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा एवं अपराधिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए रायगढ़ शहर में नये सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा पूर्व से लगाए गये सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। सूत्रों के मुताबिक यातायात पुलिस और जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से आमलोंगों में जागरूकता लाने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के उद्देश्य से जिले के अधिकारियों के हाथों एक व्हाट्सएप नंबर का शुभारंभ किया जा रहा है ।