जानिए कब है चैत्र मास का प्रदोष व्रत​

author-image
New Update
जानिए कब है चैत्र मास का प्रदोष व्रत​

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ऐसी मान्यता है कि प्रदोष व्रत करने वालों के कष्ट मिट जाते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। चैत्र मास का पहला प्रदोष व्रत रविवार यानी 19 मार्च को पड़ रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 19 मार्च की सुबह 8 बजकर 7 मिनट से प्रारंभ हो रहा है और 20 मार्च की सुबह 4 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। शिव पूजा का शुभ मुहूर्त 19 मार्च की शाम 6:31 बजे से रात 8:54 बजे तक ही रहेगा। इस दौरान भगवान शंकर के साथ माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए जिससे आपको विशेष लाभ मिले और आपकी मनोकामनाएं पूरी हों।