स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चैत्र मास में पड़ने वाली नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों की विधिवत पूजा की जाती है और देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
इस दौरान अगर देवी मां को श्रृंगार की सभी सामग्रियां अर्पित की जाए तो इससे माता शीघ्र प्रसन्न हो जाती है और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती है।
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा सूख गया है या फिर आप इसे लगाने का विचार कर रहे है तो नवरात्रि के शुभ दिनों में आप तुलसी को घर लाकर इसे गमले में लगा सकते है। मान्यता है कि इसे लगाने और सुबह शाम दीपक जाने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
नवरात्रि में पीतल का हाथी घर में लाने से नकारात्मकता दूर हो जाती है।
इस दौरान चांदी का सिक्का भी घर में लाने से देवी मां प्रसन्न होती हैं और दुखों को दूर कर देती है।