स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजेंद्र गुप्ता को एक साल तक के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया है। विजेंद्र गुप्ता अब अगले बजट सत्र तक विधानसभा की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सदन की कार्यवाही में व्यवधान का जिक्र किया था, जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि खराब मंशा से ये नोटिस दिया गया है। इस मामले पर विजेंद्र गुप्ता और स्पीकर और बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। स्पीकर ने विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें अगले बजट सत्र तक सदन से बाहर रखने का फैसला सुनाया है।