स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दक्षिण बंगाल सीमांत के बीएसएफ जवानों ने नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा के पास तस्करों के मंसूबे नाकाम करते हुए दुर्लभ प्रजाति के चार जीवों को तस्करी से बचाया । बीएसएफ ने बताया कि बचाए गए चार एशियन स्माल आटर्स जीव को बांग्लादेश से भारत में तस्करी का प्रयास कर रहा था। एक खुफिया सूचना के आधार पर 54वीं वाहिनी की सीमा चौकी कादीपुर के जवानों ने तलाशी अभियान चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। तलाशी में मौके से चार लोहे के पिंजरे बरामद हुए, जिनमें चार एशियन स्माल आटर्स जीव मिले। बचाए गए जीवों को वन कार्यालय, रानाघाट को सौंप दिया है।
छोटे पंजों वाले एशियाई ऊदबिलाव नेवले की ही एक प्रजाति होती है। यह जमीन और पानी दोनों में रह सकते हैं। दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में यह पाए जाते हैं।