स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: होलिका दहन के दूसरे दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल तृतीया तक 16 दिन तक चलने वाला गणगौर का पर्व मनाया जा रहा है करौली जिले में। शीतला अष्टमी के बाद घर-घर गणगौर बिनौरा देने की अनूठी परंपरा शुरू होती है। इसी क्रम में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की राज्य मंत्री अनीता गुप्ता ने अपने आवास पर गणगौर सिंजारे का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें गणगौर माता की हल्दी, मेहंदी व संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। छोटी बच्चियों को दूल्हा-दुल्हन बनाया गया। बारात जब बीना गुप्ता के घर से निकलकर भगत परिवार के आवास पर आई तो उर्मिला गुप्ता और सुनीता गुप्ता ने बारात का स्वागत किया। महिलाओं ने नखराली महरी गणगौर, मार्च का महीना निकलेगी गणगौर और गेरो गेरो सासु जी तेरा बेटा रंग रसिया जैसे गणगौर के गीत गाए। महिलाओं ने काजल, मेहंदी, हल्दी और सिंदूर की बिंदी लगाकर गणगौर की पूजा की और अमर विवाह की कामना की।