पहले प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं होने पर उठाए सवाल

author-image
New Update
पहले प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं होने पर उठाए सवाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत देश में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर आजादी के अमृत महोत्सव के समारोह के पोस्टर से हटाए जाने पर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद की ओर से जारी पोस्टर में पंडित नेहरू को जगह न दिए जाने पर कांग्रेस के अलावा शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस ने भी इतिहास अनुसंधान परिषद के इस कदम पर आपत्ति जताई है। पार्टीओ के नेताओं ने इतिहास अनुसंधान परिषद के इस कदम को भद्दा कदम और छोटी सोच बतायी है। इस कदम को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि पंडित नेहरू की तस्वीर तो हटाई जा सकती है लेकिन लोगों के दिल से उन्हें निकाला नहीं जा सकती। राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस कदम पर आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोल है।