स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एलोवेरा मुहांसों के लिए फायदेमंद होता है। यदि आपके त्वचा पर सूजन या फिर एशेज हैं, तो आप एलोवेरा का जेल इस्तेमाल करके निजात पा सकते हैं। एलोवेरा का जेल लगाने से खुजली व चक्कतों से आराम मिलती है।एलोवेरा को एक औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है। एलोवेरा की बहुत सारे फायदे है, चाहे वह त्वचा की बीमारी हो या या पेट की। एलोवेरा खांसी जुकाम में बहुत ही असरदार काम करता है। एलोवेरा का उपयोग सिर दर्द के लिए किया जाए तो काफी फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा का जेल निकालकर पीने से कब्ज से छुटकारा मिल सकता है। एलोवेरा आंखों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यदि किसी को कान दर्द की समस्या है, तो इससे निजात पाने के लिए आप एलोवेरा का जूस हल्का गुनगुना करके जिस कान में दर्द हो उस कान में दो बूंद डालने से कान का दर्द कम होता है।