देशभर में आज मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का पावन त्योहार, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

author-image
New Update
देशभर में आज मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का पावन त्योहार, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज कृष्ण कन्हैया का जन्मदिन है। इस मौके पर देशभर में आज जन्माष्टमी का पावन त्योहरा मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी का पर्व भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस खास मौके पर मथुरा के साथ-साथ देश के कृष्णा मंदिरों में सुबह से ही 'हरे रामा हरे कृष्णा' के जयकारे गुंज रहे हैं। हालांकि, कोरोना संकट के चलते भगवान श्री कृष्णा के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम नहीं आयोजित हो रहे हैं।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीटर देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण! जन्‍माष्‍टमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।