स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज ओडिशा विधानसभा में ओडिशा के कानून मंत्री प्रताप जेना को हटाने की मांग को लेकर विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा किया। विधानसभा में हंगामा के चलते कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई। मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी दलों के विधायक आसन के समक्ष आ गए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। बात हे कि जेना पर कटक जिले के महंगा इलाके में जनवरी में भाजपा के नेता कुलमणि बराल और उनके सहयोगी दिव्यसिंह बराल की हत्या में शामिल होने का आरोप है। कांग्रेस के विधायकों ने भी राज्य में सूखा घोषित करने की मांग की और विपक्षी दलों के विधायकों सदन के अध्यक्ष के आसन पर चढ़ने की कोशिश करने पर हंगामा मच गई। पार्टी की मांग को दोहराते हुए विपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन माझी ने कहा कि भाजपा लंबे समय से जेना को मंत्रिमंडल से हटाने और दोहरे हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रही है।