स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साइबर क्राइम कैपिटल के नाम पर मशहूर जामताड़ा के डिजिटल डकैत आसनसोल को अपना ठिकाना बना कर यहां से देशभर में डिजिटल डाका डाल रहे हैं। हाल ही में कुल्टी पुलिस ने छापामारी कर 3 युवकों को नियामतपुर के मुचिपारा से गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट में पेश किया था। जहां से पुलिस तीनों आरोपियों को 7 दिनों का रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। इनके निशानदेही पर विभिन्न जगहो पर छापेमारी की जा रही है। जिसमें अभी तक पुलिस को काफी तथ्य हाथ लगे हैं। साथ ही करीबन एक दर्जन बैंक खाता और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये गैंग ठगी कर करोड़ों रुपया का गबन कर चुके हैं। इनका मुख्य सरगना जामताड़ा का बताया जा रहा है।
आप को बता दें कुल्टी थाना की पुलिस ने नियामतपुर मूचीपाड़ा से छापामारी कर बादल रूईदास, लक्ष्मण रूईदास और करण रूईदास को गिरफ्तार कर आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन खातों में पिछले 6 महीने में एक करोड़ के ऊपर लेन देन हुआ है। इतनी बड़ी रकम का लेन देन को देखते हुए पुलिस प्रशासन इस गंभीरता पूर्वक छानबीन कर रही है। इस रैकेट से जुड़े लोगों को पकड़ने में जुटी है। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया है कि हम लोग कमीशन में काम करते हैं। हमारा काम ठगी के पैसों को अपना हिस्सा रखकर उसके बताए गए स्थान तक पहुंचाना है। जानकारी यह भी मिली है कि एक युवक तीन से छह माह में लगभग दस लाख तक कमीशन अर्जित कर लेता हैं। पुलिस को बैंक खाते खंगालने से मालुम पडा की बेंगलुरु, कर्नाटक, बिहार, उड़ीसा जैसे काई राज्यो से रुपया इन बैंक खाताओ में रुपया भेजा गया है। इससे पता चला कि इस ठगी गिरोह का नेटवर्क कहां कहां तक फैला हुआ है। पुलिस द्वारा दूसरे राज्य के साइबर अधिकारियो से संपर्क साधने में लगे हुए हैं। ताकि इन ठगी गिरोह का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जा सके और इनके आकाओं को पकड़ कर जेल भेजा जाये।