राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: डीवीसी मैथन परियोजना के बंगाल क्षेत्र लेफ्ट बैंक कॉलोनी में बने डीवीसी प्रबंधन की सैकड़ो आवास जिनमें दामोदर घाटी निगम मैथन परियोजना में कार्यरत कर्मचारी निवास करते थे। नियुक्ति और रिटायरमेंट की पहिया समान गति से नही चलने पर इन आवासों में दिनों दिन कर्मचारियों की संख्या घटती गयी और डीवीसी प्रबंधन की लापरवाही के कारण यहाँ के सैकड़ों आवास अवसरवादियों की भेंट चढ़ गई। जिसमें बंगाल और झारखण्ड में संयुक्त कार्यवाही की गई और पक्के आवासों को सील कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में 2000 हजार मेगावाट की सोलर एनर्जी पावर प्रोजेक्ट लगाया जाना है। आज लेफ्ट बैंक के डीवीसी आवास में 99 प्रतिशत अवैध कब्जाधारियों का कब्जा है। बताया जाता है कि उक्त आवासों को कब्जा मुक्त कर बुलडोजर चलाया जाएगा, जिससे प्रोजेक्ट का विस्तार हो सके और जल्द ही कब्जाधारियों के विरुद्ध नोटिस जारी किया जाएगा तथा तत्पश्चात सूचीबद्ध नामों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा। इसके मतलब पूरे प्रकरण में इस बार प्रबंधन ने पूर्ण रूप से कमर कस ली है।