स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:बिजेपी ने बुधवार को झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे के आवंटन और नियोजन नीति को लेकर विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रोकने का प्रयास किया पर नहीं रोक पाए तो लाठीचार्ज कर दिया। जिसमे बिजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को चोट लग गयी है।
सूत्रों के मुताबिक पूर्व CM बाबूलाल मरांडी ने कहा- ‘मुझे भी मारने की कोशिश की गई, लेकिन मेरी सुरक्षा में लगे जवानों ने बचा लिया। उन्होंने ये भी कहा है कि विधानसभा में धर्म विशेष के लिए कमरा आवंटित करना सही नहीं हैं। संविधान इसकी इजाजत नहीं देता फिर भी धर्म विशेष के लिए कमरा आवंटित किया गया है। अगर राज्य को मजहबी राज्य बनाने की कोशिश हुई तो पार्टी इसका विरोध करेगी। आज इसी के विरोध में राज्य भर के लोग विधानसभा घेराव करने पहुंच रहे हैं। सरकार नियोजन नीति, बेरोजगारी, बेकारी पर चर्चा नहीं करना चाहती है और इस लिए हेमंत सोरेन की सरकार विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है।
सैकड़ों की संख्या में बिजेपी के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में रांची की सड़कों पर विधानसभा की तरफ जा रहे है। इस जुलूस में पार्टी के विधायकों और सांसदों के अलावा राज्य के पूर्व CM रघुवर दास खुद शामिल हैं।