पैकेजिंग प्रशिक्षण के नाम पर इस गिरोह ने महिलाओं को ही लूट लिया

author-image
New Update
पैकेजिंग प्रशिक्षण के नाम पर इस गिरोह ने महिलाओं को ही लूट लिया

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर के रामनगर क्षेत्र में पैकेजिंग प्रशिक्षण के नाम पर क्षेत्र की महिलाओं से ठगी का आरोप आदिनाथ ग्राम उद्योग एवं आदि खादी ग्राम उद्योग प्रा. लि. पर लगा है। घटना बुधवार देर शाम की है जब अपने पैसे की मांग करते हुऐ सैकड़ों महिलाओं ने रामनगर में कंपनी से जुड़े व्यक्ति को बंधक बना कर पैसे की वापसी पर अड़ गयी। घटना की सूचना पा कर मैथन, चिनाकुड़ी, नियामतपुर, आसनसोल से भी ठगी का शिकार हुई महिलाएं मौके पर पहुँच अपने पैसे की मांग करने लगी। जिसके बाद करीब 4 घंटों तक चला हंगामा। घटना की सूचना पाकर बराकर पुलिस मौके पर पहुँच महिलाओं को समझाने का प्रयास में लग गई, लेकिन महिलाएं आरोपियों को छोड़ने को राजी ना हुई। आरोपियों को पुलिस द्वरा ले जाने के क्रम में महिलाओं ने पुलिस वाहन के सामने खड़े हो कर वाहन को घण्टो रोक रखा। कुल्टी थाना प्रभारी अशीम कुमार मजूमदार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल एंव रेफ के मौजूदगी में महिलाओं को आरोपी द्वरा लिखित एंव कुल्टी थाना प्रभारी द्वरा कानूनी कार्यवाही के आश्वाशन के बाद महिलाओं को हटाया जा सका।