स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केरल में निपाह वायरस के कारण जान गंवाने वाले एक बच्चे के संपर्क में आए 15 और लोगों की जांच की गई जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गत रविवार को जिस 12 साल के बच्चे की निपाह वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी, उसके संपर्क में आए लोगों में से एक की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। कुछ नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है। राज्य में अब तक 61 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।