कौन है भारत की पहली उत्खनन महिला इंजीनियर

author-image
Harmeet
New Update
कौन है भारत की पहली उत्खनन महिला इंजीनियर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोयला मंत्रालय द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए रजरप्पा क्षेत्र को हाल ही में प्रतिष्ठित किया था। रजरप्पा सीसीएल का एक अहम प्रोजेक्ट है। सीसीएल के रजरप्पा क्षेत्र में एक मशीनीकृत खुली खदान रजरप्पा परियोजना में सुश्री शिवानी मीणा को उत्खनन इंजीनियर के रूप में शामिल किया हैं। शिवानी उत्खनन संवर्ग में खुली खदान में काम करने वाली पहली महिला इंजीनियर हैं और उन्हें जिम्मेदारी दी गई है हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी के देखभाल और मरम्मत की।

केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने प्रथम महिला उत्खनन अभियंता और सीसीएल प्रबंधन शिवानी को बधाई दी है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने भी शिवानी की इस उपलब्धि की बधाई दी है।