टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोरोना काल तो पुरी मानव जाति के लिए भारी रहा लेकिन इस समय ने हमें पर्यावरण की महत्ता को एकबार फिर से अच्छी तरह से समझा दिया। यही वजह है कि आजकल विभिन्न संगठनों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज औधोगिक क्षेत्र जामुड़िया के हिजलगोडा स्थित श्याम मेटालिक हिजलगोडा डिवीजन द्वारा कारखाना परिसर में ही आम, अमरूद, बरगद, नीम, मेहगुणी के 50 पौधे लगाने का कार्य किया। वहीं आज श्याम मेटालिक के प्रबंध निदेशक भूषण अग्रवाल के जन्मदिन के मौके पर कारखाना प्रांगण में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी श्रमिकों और अधिकारियों के बीच मिठाई का वितरण भी किया गया है इस मौके पर श्याम मेटालिक के सहायक उपाध्यक्ष (एचआर) ने कहा कि श्याम मेटालिक एक ऐसा प्रतिष्ठान है जो कारखाना के आसपास गाँव को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हमेशा कार्य करती रही है यही कारण है कि हमारे प्रतिष्ठान के प्रबंध निदेशक भूषण अग्रवाल के जन्मदिन के मौके पर 50 हवादार एवं फलदार पौधे लगाए हैं। इसके अलावा सभी लोगो को मिठाई खिलाकर बधाई संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि श्याम मेटालिक सीएसआर के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इनके अलावा श्याम मेटालिक के एच ओ आर सुमित चक्रवर्ती आलोक मिश्रा अजीत मिश्रा सहित कारखाने के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।