स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आयी है। यह आग मायापुरी के फेज -2 में एक फैक्ट्री में लगी है। जबकि घटना की सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां, दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। यही नहीं, फैक्ट्री में भीषण आग लगने के कारण पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आयी है।