टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने प्रताड़ना से तंग आकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाली छात्रा जामुड़िया के मंडलपुर गांव का रहने वाली है। बता दे छात्रा के पिता अक्षय गोराई ने जामुड़िया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मृतक छात्रा के पिता अक्षय गोराई ने आरोप लगाया कि पांडबेश्वर थाना क्षेत्र के भूरी गांव के अनिमेष मंडल उनकी बेटी को स्कूल जाते समय तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे। कभी-कभी वह उनकी बेटी से फोन पर कटु बातें भी करता था। अनिमेष के घरवालों से इस बाबत शिकायत करने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ। बेटी से संपर्क टूटने के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर उनकी बेटी के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की जिसमे वह उनकी बेटी की मांग मे सिंदुर भर रहा है। अजीत गोराई का आरोप है कि उनकी बेटी ने अपमानित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जामुड़िया पुलिस ने आरोपी अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर लिया है।