स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा की शुरुआत शनिवार से हो गई है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस यात्रा को शुरू किया गया है। यात्रा के पहले दिन अन्य राज्यों से आए 419 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए। इन श्रद्धालुओं ने कोविड 19 के सभी मानदंडों को पूरा किया। श्रद्धालुओं को यात्रा से पहले देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है। बोर्ड ने बताया कि केदारनाथ धाम के लिए अगले 12 दिनों की बुकिंग पूरी कर ली गई है। बोर्ड ने बताया कि शनिवार को भक्तों को दर्शन के लिए 10,000 ई-पास जारी किए गए। वहीं बद्रीनाथ धाम के लिए भी 4,830 ई-पास जारी किए गए हैं।