स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कस्टम विभाग ने दुबई के एक यात्री के पास से करीब 22 लाख रुपए का सोना बरामद किया है। ये सोना स्केटिंग शूज के पहियों को जोड़ने वाली रॉड में बड़ी बारीकी से छुपाया गया था। दुबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX -196 ने जब जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया तो एक व्यक्ति अपने बैग के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगा। कस्टम टीम को वो संदिग्ध लगा। जब उसके समान की तलाशी ली गई तो उसके पास स्केटिंग शूज मिले।
शूज को लेकर टीम को आशंका हुई। फिर टीम ने उसे मेटल डिटेक्टर से चेक किया। आखिरकर टीम ने कटर मंगाकर शूज में लगे रॉड को काटा। उस रॉड में 463.70 ग्राम Gold छुपाया गया था जिसकी बाजार में कीमत 22 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। कस्टम विभाग के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।