स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिग्गज बॉक्सर मैनी पैकियाओ ने अपने फिलीपींस के राष्ट्रपति पद के लिए अगले साल होने वाले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। रविवार को मैनी ने पीडीपी लाबान पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में इस बात का ऐलान करते हुए नामांकन स्वीकार किया। उन्होंने समारोह में कहा कि वह उन लोगों के लिए लड़ना चाहते हैं जो देश की सरकार में बदलाव चाहते हैं।
मैनी को बॉक्सिंग की दुनिया में पैकमैन के नाम से जाना जाता है। वह आठ बार के बड़े वर्ल्ड चैंपियन है। वह पहले बॉक्सर थे जिन्होंने पांच बार लिनीयल चैंपियनशिप का खिताब जीता था। वह चार दशक में वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीतने वाले इकलौते बॉक्सर हैं। वह फ्लाइवेट, फेदरवेट, लाइटवेट और वेल्टरवेट की कैटेगरी में खिताब जीतने वाले भी पहले बॉक्सर हैं। साल 2019 में उन्होंने वेल्टरवेट कैटेगरी में खिताब जीता था। वह ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। उन्होंने साल 2015 में फ्लॉयड मेदवेदर के खिलाफ सदी की सबसे महंगी फाइट खेली थी जिसमें वह हार गए थे।