कंकसा पुलिस ने नियामतपुर से बालू तस्करी के मामले में पूर्व टीएमसी पार्षद को किया गिरफ्तार

author-image
New Update
कंकसा पुलिस ने नियामतपुर से बालू तस्करी के मामले में पूर्व टीएमसी पार्षद को किया गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कंकसा पुलिस ने कुल्टी नगर पालिका के पूर्व तृणमूल पार्षद अजय प्रताप सिंह को कंकसा थाना क्षेत्र के बनकटी सतकहनिया में अवैध रूप से बालू का धंधा चलाने और अजय नदी में अवैध बालू जमा करने के आरोप में कुल्टी थाने के नियामतपुर से गिरफ्तार किया है। कंकसा पुलिस ने आरोपी अजय प्रताप सिंह को रविवार को नियामतपुर से गिरफ्तार किया। उसे पुलिस हिरासत में लेने के बाद सोमवार को दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय पेश किया। पुलिस ने अजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह को रिमांड पर लेने का आवेदन किया है। आरोपित पूर्व तृणमूल पार्षद ने कंकासर बनकटी पंचायत के सतकहनिया क्षेत्र में अजय नदी पर कथित तौर पर अवैध बालू जामा कर अवैध रूप से बालू की तस्करी की थी। हालांकि, तृणमूल जिलाध्यक्ष बिधान उपाध्याय ने कहा कि अजय प्रताप सिंह का पार्टी से कोई संबंध नहीं है।