स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत ने ब्रिटेन के मनमाने नियमों पर कोरोना रोधी कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर सख्त आपत्ति प्रकट की हैै। ब्रिटिश सरकार द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता नहीं देने के निर्णय को भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने भेदभावपूर्ण बताया है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका ने कोरोना वायरस रोधी टीके कोविशील्ड को विकसित किया है। भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा इसे तैयार किया जा रहा है। यह टीका बड़ी तादाद में ब्रिटेन भी भेजा गया है। अब वह इसे मान्यता नहीं दे रहा है।