स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी आज दिन भर इन अलग-अलग महत्वपूर्ण लोगों के साथ बैठक करेंगे।
उनके अमेरिका के चार दिवसीय दौरे की शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण बैठके साथ होने वाली है। बुधवार की शाम सबसे पहले वह दुनिया की बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। ये कंपनियां सूचना प्रोध्योगिकी, तकनीकी, मानवरहित विमान, ड्रोन, ऊर्जा क्षेत्र और इक्यूटी निवेश से जुड़ी हुई हैं। माना जाता है कि भारत के विकास में ये कंपनियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। प्रधानमंत्री क्वॉल्काम कंपनी के सीईओ क्रिस्टियानो आमोन से भी मुलाक़ात करेंगे जो 5G तकनीक, सिस्टम सर्किट और वायरलेस तकनीक के क्षेत्र में काफी बड़ी कंपनी है।
कंपनियों के सीईओ के साथ होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी के साथ अडोबी की शान्तनु नारायण, फ़र्स्ट सोलर के मार्क आर विडमार, जनरल एटॉमिक्स के नील ब्लू और ब्लैक स्टोन के स्टीफन एलन श्वार्ज़मैन भी भाग लेंगे। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी इन निवेशकों को भारत आने का न्योता दे सकते हैं।