स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज 26 सितंबर नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ओमान की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंच गई। इस दौरे का मकसद है इस प्रभावशाली देश के साथ द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को और प्रसार करना। अधिकारियों ने कहा कि 27 से 29 सितंबर तक के अपने दौरे में नौसेना प्रमुख इस देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और ओमानी समक्षक रियर एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसिन अल राबी के साथ भी भेट करेंगे ।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा है कि , ''इस दौरे का मकसद ओमान के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत बनाना और सहयोग के लिए नए क्षेत्रों की तलाश करना है। दोनों देश की नौसेनाएं 1993 से द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास में हिस्सा लेती रही हैं । 2020 में यह अभ्यास गोवा के तटों पर हुआ था और अगला अभ्यास 2022 में होगा।