पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां
New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एसटीईटी (STET) पास करने वाले उम्मीदवार अपनी नियुक्ति और अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को भारी संख्या में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने सड़कों पर उतरे। जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो वह नहीं माने । उसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अभ्यर्थी जैसे ही शिक्षा मंत्री के आवास की ओर बढ़ रहे थे कि उसी दौरान सचिवालय के पास पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इसमें कई छात्र घायल हो गए। इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लाठीचार्ज का विरोध किया है।