टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुजा इस राज्य का सबसे बड़ा त्योहार है। पश्चिम बर्दवान जिले में आसनसोल और रानीगंज सहित तमाम इलाकों में मुर्तिकार बड़ी संख्या में दुर्गापुजा आने से पहले ही दुर्गा प्रतिमाओ के निर्माण का कार्य शुरु कर देते हैं। इसी क्रम में रानीगंज के कुमार पाड़ा में हर साल की तरह इस साल भी शिल्पकारों की व्यस्तता अपने चरम पर है। मैनाक पाल नामक एक मुर्तिकार ने कहा कि अबतक मुर्ती को पुरा करने में काफी काम बाकी है। उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने सिर्फ 22 मुर्तियां बनाई हैं जो कि सभी की सभी आर्डर की हैं।