कोयला संकट: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्य सरकारों के पाले में डाली बॉल

author-image
New Update
कोयला संकट: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्य सरकारों के पाले में डाली बॉल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोयला संकट पर बयान देते हुए केंद्र सरकार का बचाव किया। उन्होंने कहा कि बीच में थोड़ी कमी हुई थी क्योंकि बहुत ज़्यादा बारिश हुई थी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय दाम अचानक बहुत बढ़ गए थे। इस कारण आयातित कोयले पर निर्भर पावर प्लांट 15-20 दिन से लगभग बंद हो गए हैं और जहां काम हुआ है बहुत कम प्रोडक्शन जनरेट कर रहे हैं। केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि हमने कल 1.94 मिलियन टन कोयला सप्लाई किया है।


'मैं किसी राज्य का नाम नहीं लेना चाहता'

प्रह्लाद जोशी ने दावा किया कि इतिहास में ये घरेलू कोयले की सबसे ज़्यादा सप्लाई है। पहले जो 15-20 दिन का कोयले का स्टॉक था, वो कम हुआ है लेकिन कल से कोयले का स्टॉक बढ़ा है। मुझे विश्वास है कि कोयले का स्टॉक और भी बढ़ेगा इसलिए परेशान होने की स्थिति नहीं है। जोशी ने राज्यों को लेकर कहा कि मैं किसी राज्य का नाम नहीं लेना चाहता हूं, लेकिन जनवरी से जून तक हमने सभी राज्यों से अनुरोध किया था कि आप स्टॉक बढ़ाओ। इतना ही नहीं जून में हमें कई राज्यों ने ये तक कहा कि उन्हें कोयला ना भेजा जाए।कोयला संकट: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्य सरकारों के पाले में डाली बॉल