रावण की अच्छाइयों से सीख लें: अमन मयंक शर्मा

author-image
New Update
रावण की अच्छाइयों से सीख लें: अमन मयंक शर्मा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: युवा ब्राह्मण महासभा,भगवान परशुराम चौक स्थापना सेवा समिति के तत्वाधान में युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एवं भगवान परशुराम चौक स्थापना सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित अमन मयंक शर्मा के नेतृत्व में दशहरा के पर्व पर रावण मंदिर में भगवान शिव,भगवान राम एवं रावण की विशेष पूजा अर्चना की गई।युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एवं बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव अमन मयंक शर्मा एवं मंदिर पुजारी सुमित शर्मा, यशोमोहन शर्मा, शिवम शांडिल्य, शशिकांत रावत ने भगवान शिव एवं रावण का षोडशोपचार पूजन किया एवं मंत्र जाप किया। इसके उपरांत भगवान शिव को समर्पित हवन का आयोजन कर आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एवं भगवान परशुराम चौक स्थापना सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित अमन मयंक शर्मा ने कहा कि रावण जैसा शिव भक्त चारों युगों में पैदा नही हुआ। प्रत्येक मनुष्य को रावण की विद्दान्ता,उनकी शिव भक्ति एवं अच्छाइयों से सीख लेनी चाहिए। पुजारी सुमित शर्मा ने कहा कि रावण ने भगवान शिव की सर्वश्रेष्ठ स्तुति शिव तांडव स्त्रोत की रचना कर शिव भक्ति को एक नया आयाम दिया।ज्योतिषाचार्य यशोमोहन शर्मा एवं गौरव पाठक ने कहा कि रावण महाज्ञानी,परम प्रतापी एवं तेजस्वी थे।शशिकान्त रावत एवं शिवम शांडिल्य ने कहा कि प्रत्येक शिव भक्त को रावण से भगवान शिव की असीम भक्ति करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। अंत मे अमन मयंक शर्मा ने शिव तांडव स्त्रोत का पाठ कर दशहरा पूजन सम्पूर्ण किया। इस अवसर पर यशोमोहन शर्मा, सुमित शर्मा,शशिकान्त रावत, शिवम शांडिल्य, गौरव पाठक, रितेश उपाध्याय,विभांशु दत्त,निशांत पाठक सहित दर्जनों शिव भक्त मौजूद रहे।