हिंदू नेताओं के साथ बैठक : हसीना सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई वादा की

author-image
New Update
हिंदू नेताओं के साथ बैठक : हसीना सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई वादा की

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 17 अक्टूबर भारत में विश्लेषकों ने बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हुई हिंसा पर चार लोगों की मौत से चिंता जताई है लेकिन उनकी आशंका है कि यह वहां की शेख हसीना सरकार को अस्थिर करने की वृहद साजिश का हिस्सा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश की सरकार ने कोमिला जिले के कुछ कस्बो में शुरू हुए हमलों से निपटने के लिए तेजी से कार्रवाई की है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने हिंदू नेताओं के साथ बैठक में हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा की हैं। रणनीतिक विश्लेषक  का मानना है कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन की स्थापना से उत्साहित इस्लामवादियों के नए सिरे से सिर उठाने को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

पूर्व भारतीय राजदूत पिनक आर चक्रवर्ती ने कहा, ''यह चिंताजनक घटनाक्रम है और इसे सावधानी से संभालने की जरूरत है। यह लोकतंत्र और उस सांप्रदायिक सौहार्द्र को अस्थिर करने की भी कोशिश है जिसे हसीना सरकार ने स्थापित की है। यह पाकिस्तान समर्थित चरमपंथी संगठनों की साजिश प्रतीत होती है। बांग्लादेश सरकार को इन तत्वों का सफाया करना चाहिए।''