स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिवाली और छठ पर घर जानें की इच्छा रखने वाले यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट की झंझट से मुक्ति मिलने जा रही है।
भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा 2021 के दौरान रेलयात्रियों की मांग को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है। पहले उत्तर मध्य रेलवे और अब पश्चिम रेलवे ने त्यौहार पर होने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है।
पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज, बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल ट्रेन, सूरत-करमाली ट्रेन, सूरत-सूबेदारगंज ट्रेन और अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का ऐलान किया। इन स्पेशल ट्रेनों के आने से यात्रियों को भी काफी राहत पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।