स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा में पिछले 2 सप्ताह से रोहतक पीजीआई में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दो सप्ताह पहले हर रोज 50 के आसपास संदिग्ध मरीज आ रहे थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 150 से ज्यादा हो गई। इसको लेकर पीजीआई मेडिकल संस्थान सतर्क हो गया है और इसको लेकर अलग से फीवर वार्ड बना दिया गया है।
हालांकि, अभी तक डेंगू के चलते किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि सावधानी बरतें, फिलहाल हालात नियंत्रण में है।