स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बड़े खुलासे हुए हैं। पंच प्रभाकर ने एनसीबी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रभाकर ने इस केस में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उसने केपी गोसावी और सैम को 25 करोड़ रुपये की बात करते सुना था और 18 करोड़ पर बात बनी, ऐसा कहते सुना। प्रभाकर का दावा है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपये एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी।
प्रभाकर ने यह भी दावा है कि क्रूज पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में एकसाथ करीब 15 मिनट तक बात करते उसने देखा था। प्रभाकर ने बताया कि उसके बाद गोसावी ने उसे फोन किया था और बतौर पंच बनने को कहा था। उसने यह भी बताया है कि एनसीबी उससे 10 सादे कागज पर दस्तखत करवाए थे।