स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार-झारखंड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआईएससीई और आईएससी ने कक्षा 10वीं और 12वीं के पहले चरण की बोर्ड परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा का नया शेड्यूल सीआईएससीई की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है।
जारी किए गए नए शेड्यूल के मुताबिक अब यह परीक्षाएं 29 नवंबर से शुरू होगी और 16 दिसंबर को समाप्त होगी। वहीं आईएससी की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त होगी। इससे पहले कक्षा 10वीं और 12वीं की पहले चरण की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया था। यही कारण है कि अब इन परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया गया है।