स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़, मुंबई: कहते हैं चोर कि 84 बुद्धि होती है, तो कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। इस मुहावरे को एक बार फिर से साबित किया है मुंबई पुलिस ने।
मुम्बई पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो मुम्बई के कई इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई करते है। इस गैंग में पुरुष के साथ महिला भी शामिल है। खास बात यह है कि ये लोग ड्रग्स जम्मू और कश्मीर से मंगवाते और मायानगरी मुम्बई में बेचा करते है। मुम्बई क्राइम ब्रांच के गिरफ्त में खड़े ये सभी मुम्बई के बड़े ड्रग्स सप्लायर है, पुरुष के साथ महिलाएं भी इस गैंग में शामिल है, ये गैंग ड्रग्स मुम्बई ही नही बल्कि महाराष्ट्र के बाहर से सप्लाय करता है, आज भी इस गैंग ने श्रीनगर से 24 किलो चरस मंगाकर मुम्बई में सप्लाय करने वाले थे लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और सभी पहुच गए सलाखों के पीछे।
पुलिस ने इस गैंग के पास से 24 किलो चरस जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ बताई जा रही है जप्त किया है। इस शातिर गैंग ने ड्रग्स श्रीनगर से मुम्बई तक एक कार में लाया गया था, पुलिस ने इन चारों आरोपियों समेत उस कार को भी जप्त कर लिया है। मुम्बई पोलिस अब पता लगाने में जुट गई है कि ये ड्रग्स श्रीनगर से कौन सप्लाय करता है और मुम्बई में यह गैंग किसको करोड़ो का ड्रग्स बेचते थे।