स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज 28 अक्टूबर को जयपुर के बाड़मेर में पुलिस अधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सुतो के मुताबिक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में कहा है कि आरोपियों ने बाडमेर के परिवादी से धोरीमन्ना थाने में उसके भतीजे के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में नाम निकलवाने के लिए अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मगन खान के नाम पर 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत की मांग की थी। परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी ताराराम जो की एक ई मित्र संचालक है और उसके सहयोगी बीरबल को रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने ये भी कहा है कि प्रकरण में धोरीमन्ना थाने में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मगन खान की भूमिका की जांच की जा रही है।