पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने अपराधियों से 50 ग्राम सोने और 70 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद की

author-image
Harmeet
New Update
पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने अपराधियों से 50 ग्राम सोने और 70 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद की

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पांडवेश्वर थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित कॉलेज पाड़ा इलाके से दुर्गा पूजा के नवमी की रात मौके का फायदा उठाकर चोरों के एक गिरोह ने इलाके में पेशे से शिक्षक उत्तम बनर्जी एवं एक अन्य निवासी सजल बनर्जी के एक घर में प्रवेश किया तथा दोनों मकानों से लाखों रुपए के आभूषण तथा नकदी की चोरी कर फरार हो गए थे। इस घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए हंगामा मचाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
 
घटना की छानबीन करते हुए पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने सर्वप्रथम कॉलेज पड़ा निवासी काजल दत्ता को हिरासत में लिया था जिससे सख्ती से पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ एवं पुलिस ने चोरी में शामिल दो अन्य अपराधियों पाले खान तथा शेख सरजू को बीरभूम जिले के दुबराजपुर स्थित इस्लामपुर इलाके से 27 अक्टूबर की रात गिरफ्तार किया था, जिन्हें आज सुबह दुर्गापुर अदालत में पेश करते हुए रिमांड में रखा गया। इन अपराधियों से पूछताछ तथा सीसीटीवी फुटेज के बल पर पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने बुधवार की रात घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों काजी मानिक एवं काजी साहब को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी पिता-पुत्र है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 50 ग्राम वजन के सोने के आभूषण तथा 70 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज सुबह दुर्गापुर अदालत में पेश किया।